Warning: ftp_fput() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 212

Warning: ftp_nlist() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 438

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

आगामी सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक (समूह ग) की परीक्षा के सफल सम्पादन हेतु बैठक

1

टिहरी गढ़वाल: रविवार दिनांक 19 नवम्बर 2023 को आयोजित होने वाली (group c exam) सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक (समूह ‘ग‘) की परीक्षा के सफल सम्पादन हेतु अपर जिलाधिकारी के.के मिश्रा ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की एक बैठक अपने कार्यालय में ली।

गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीट अंकित कुमार सम्मानित

बैठक में एडीएम ने सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि (group c exam) परीक्षा के शान्तिपूर्ण एवं व्यवस्थित संचालन हेतु अपने-अपने दायित्वों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कक्ष निरीक्षक व परीक्षा से सम्बद्ध स्टाफ मोबाइल फोन एवं किसी भी प्रकार के बैग/थैला को परीक्षा कक्ष में न ले जाये। उन्होने निर्देश दिये कि अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन तथा ब्लूटूथ डिवाइस, घडी या किसी भी अन्य प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक/डिजिटल सामाग्री परीक्षा केन्द्र पर ना लाने दिया जाय।

परीक्षा केन्द्र के बाहर इस सम्बन्ध में बड़े अक्षरों में नोटिस लगाकर यह स्पष्ट कर दिया जाय कि निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर सम्बन्धित परीक्षार्थियों के विरुद्ध लोक सेवा आयोग द्वारा भविष्य में आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं में बैठने पर प्रतिबन्धित किए जाने या अन्य विधिक कार्यवाही की जा सकती है।

एडीएम ने निर्देश दिये कि परीक्षा कार्य में कार्यरत/तैनात कर्मचारियों/अधिकारियों के अतिरिक्त किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र परिसर में प्रवेश न करने दिया जाय। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। उन्होनें निर्देश दिये कि अभ्यर्थियों को पहचान-पत्र परीक्षण के उपरान्त ही, परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाय तथा परीक्षा प्रारम्भ होने के पश्चात् किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी दशा में परीक्षा में प्रवेश न दिया जाय।

एडीएम ने बताया कि जनपद में 05 केन्द्रों पर सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक (समूह ‘ग‘) की परीक्षा 19 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से आयोजित की जायेगी। जिसमें 1200 अभ्यर्थियों परीक्षा हेतु प्रतिीााग करेगें। जिस हेतु 01 जोनल मजिस्ट्रेटों, 05 सेक्टर मजिस्ट्रेटों तथा 03 रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं पर्याप्त सुरक्षा कर्मी नियुक्त किये गये हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.