इंटरलॉकिंग टाइल से वायु प्रदूषण में लगेगी रोक: मेयर ममगाई
ऋषिकेश। साढे बाइस लाख की लागत से गायत्री मंत्रोच्चारण के (Mayor Mamgai) बीच छह वार्डो के इंटरलॉकिंग टाइल से सड़क निर्माण के कार्य का महापौर अनिता ममगाई ने नगर निगम प्रांगण में लोकार्पण किया। रविवार की दोपहर नगर निगम में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क के किनारे इंटरलॉकिंग टाइल कार्य के होने से वायु प्रदूषण को निश्चित ही थामा जा सकेगा।
अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना
शहरवासियों एवं यहां आने वाले पर्यटकों एवं तीर्थ यात्रियों को धूल मिट्टी (Mayor Mamgai) से होने वाली समस्याओं से अब जूझना नही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि तीर्थ नगरी की छवि के अनुकूल पिछले लगभग पांच वर्षों से विकास के लिए सम्पूर्ण निगम बोर्ड के साथ वह प्रयासरत रही हैं।
सीमित संसाधनों के बावजूद शहर में अनेकों योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ भरपूर विकास किया गया है। इस दौरान चेतन शर्मा, अनिल ध्यानी, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, राम किशन अग्रवाल, विवेक गोस्वामी, राजकुमारी जुगलान, असर्फी रनावत, विजय लक्ष्मी, बृजपाल राणा, शेलेंदर रस्तोगी,कमलेश जैन, भूपेंद्र राणा, सुजीत यादव, रमेश अरोड़ा, अजय कालड़ा, प्रदीप गुप्ता, अनिल खेरवाल, ज्योति सहगल, गौरव सहगल, शेलेंदर रस्तोगी मौजूद रहे।