Warning: ftp_fput() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 212

Warning: ftp_nlist() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 438

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

मेयर गामा अपनी व अपने परिवार की संपत्ति सार्वजनिक करें : रविंद्र सिंह आनंद

1

देहरादून। आज आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता (Mayor Gamma) रविंद्र सिंह आनंद ने धर्मपुर स्थित आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए रविंद्र ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार नगर निकाय एवं नगर पालिका चुनाव में हार के डर से चुनाव से भागने की फिराक में है।

हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

उन्होंने कहा 5 साल बीत जाने के बाद भी अब जब नगर निगम एवं नगर पालिका (Mayor Gamma) का कार्यकाल 2 दिसंबर को समाप्त हो रहा है तो ना अभी तक सरकार परिसीमन ही करा पाई है और ना ही जाति के आधार पर वोटरों का सर्वे साथ ही जिन लोगों और बच्चों ने नए वाटर आईडी कार्ड बनवाने हैं उनके लिए भी अभी तक कोई प्रक्रिया नहीं हो पाई है उन्होंने कहा की 5 साल का समय कम नहीं होता अब जब नगर निगम और नगर पालिका का कार्यकाल पूरा हो रहा है तो सरकार एवं उसके नुमाइंदे एक दूसरे का मुंह देख रहे हैं, उन्होंने कहा इसका मुख्य कारण सरकार के मन में हार का डर है  ।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हार के डर से चुनाव को टालना चाहते हैं और कहीं ना कहीं उनको हार से होने वाले नुकसान मसलन उनकी कुर्सी का हिलना भी एक बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि नगर निगम देहरादून की यदि बात की जाए तो पिछला 5 वर्ष घोटाले की भेंट चढ़ा उन्होंने कहा जनता के गाढ़े खून पसीने की कमाई का किस प्रकार कोविड काल में सैनिटाइजेशन के नाम पर करोड़ों रुपए का घपला हुआ और इससे पूर्व भी कूड़ा उठान एवं नगर निगम के कार्यों में इस्तेमाल किए जाने वाले ट्रैक्टरों में किस प्रकार धड़ल्ले से घपले हुए उन्होंने कहा इतना ही नहीं बल्कि भाजपा के कई पार्षद तो घोटाले से घिरे रहे ।

उन्होंने देहरादून के मेयर को घेरते हुए कहा कि देहरादून के मेयर ने पिछले 5 वर्ष के अपने कार्यकाल में अपनी संपत्ति को 100 गुना बढ़ा लिया उन्होंने कहा की किस प्रकार मेयर सुनील उनियाल गामा ने जनता के पैसे का दुरुपयोग कर अपना घर भरा उन्होंने कहा सुनील उनियाल गामा के ऊपर आय से अधिक संपत्ति का मामला भी सरकार ने दबाया यह भी एक प्रकार का घोटाला है उन्होंने कहा कि सरकार इस पर क्या कार्रवाई कर रही है जनता इसका जवाब जानना चाहती है उन्होंने सुनील उनियाल गामा को घेरते हुए उनसे प्रश्न किया कि मेयर साहब अपने व अपने परिवार की संपत्ति को सार्वजनिक कर जनता के सामने घोषित करें जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.