बिना रजिस्ट्रेशन के चलते मिले शहर में कई होटल
ऋषिकेश। शहर के होटल और रेस्टोरेंट में सीवरेज और कूड़ा निस्तारण से लेकर (without registration) अन्य इंतजामों की जांच के लिए एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई होटल बिना रजिस्ट्रेशन के चलते मिले। इस पर संबंधित होटल संचालकों को नोटिस जारी किया गया। शनिवार सुबह एसडीएम योगेश मेहरा की अगुवाई में नगर निगम और अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने नगर क्षेत्र में गंगा किनारे संचालित होटल और रेस्टोरेंटों का निरीक्षण किया।
डीएम अध्यक्षता में हुई ‘‘ मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल’’ के सम्बन्ध में बैठक
होटल में विभागीय अधिकारियों ने ड्रेनेज सिस्टम, कूड़ा निस्तारण और सीवरेज (without registration) की व्यवस्था को देखा। रजिस्ट्रेशन से संबंधित दस्तावेजों की जांच भी की गई। अचानक चली कार्रवाई से दिनभर शहर के होटल और रेस्टोरेंट संचालकों में हड़कंप की स्थिति रही। एसडीएम ने बताया कि डीएम सोनिका के निर्देश पर यह निरीक्षण किया जा रहा है। अभी करीब आधा दर्जन होटल और रेस्टोरेंटों की जांच की गई।
नगर क्षेत्र में संचालित सभी प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर समिति को दी जाएगी। इसके बाद यह रिपोर्ट एनजीटी में पेशी होगी। बताया कि होटल का रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वालों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है। टीम में तहसीलदार चमन सिंह, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एएसओ एसके डिमरी, नगर निगम के ईई दिनेश उनियाल आदि शामिल रहे।