राज्य स्तरीय ताइक्वांडो में मंजू ने जीता स्वर्ण
पिथौरागढ़। बागेश्वर में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो (state level taekwondo) प्रतियोगिता में जीजीआईसी की छात्रा मंजू बोहरा ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ ने छह स्वर्ण पदक जीते हैं।
समानता पार्टी नगर निकाय, पंचायत व लोक सभा चुनाव में उतारेगी प्रत्याशी
प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाडी मध्य प्रदेश में होने (state level taekwondo) वाली राष्ट्रीय विद्यालयी में प्रतिभाग करेंगे। मंजू जीजीआईसी पिथौरागढ़ में 12वीं कक्षा की छात्रा है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी ने उन्हें आगे बढ़ाने का जिम्मा लिया। मंजू का सपना खेल प्रशिक्षक बनना है।
इस प्रदर्शन के लिए मंजू ने कोच रवि पांडे का आभार व्यक्त किया। संस्था अध्यक्ष ने बताया की मंजू प्रतिभा की धनी है। वह अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए बिना रूके निरंतर प्रयास करती रहती हैं। उन्होंने बताया की शिक्षा के साथ ही वह खेल में भी अव्वल है। उन्होंने इस जीत का श्रेय मंजू की असाधारण मेहनत और उनके कोच रवि पांडे को दिया। इस मौके पर बच्चे और स्वयंसेवक मौजूद रहे।