खेलों में नाम कमा रहे राज्य के खिलाड़ी : महाराज
विकासनगर । तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पसोली में आयोजित तीन दिवसीय 25वें खेलकूद (Satpal Maharaj) एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हो गया। मुख्य अतिथि पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जीवन में खेलकूद का अत्यंत महत्व है। खेलकूद से विद्यार्थियों में नेतृत्व, समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना, खेल की भावना, साहस, सहनशीलता जैसे आवश्यक सद्गुणों का विकास होता है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उत्तराखण्ड के तीन दिवसीय भ्रमण पर पहुंची, राज्यपाल ने किया स्वागत
साथ ही इससे तनाव भी कम होता है। ग्राम पसौली, लांघा स्थित मिनी स्टेडियम (Satpal Maharaj) में आदर्श क्लब ग्राम पसौली खेल एवं सांस्कृतिक उत्थान समिति की ओर से आयेाजित तीन दिवसीय मेले के समापन के अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सरकार राज्य में खेलों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ाने, जनमानस का खेलों के प्रति रूझान बढ़ाने, खिलाड़ियों की प्रतिभागगिता में वृद्धि करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए खेलकूद विभाग द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।
इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय खेलों में विजयी तथा प्रतिभाग करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करने के लिए धनराशि भी मुहैया करायी जा रही है। कहा कि मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि अभी गोवा में जो राष्ट्रीय गेम्स चल रहे हैं, उसमें हमारे प्रदेश के खिलाड़ी बहुत उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे राज्य के होनहार खिलाड़ी विभिन्न खेलों में काफी पदक ला रहे हैं यह हमारे लिए गर्व की बात है।
उन्होंने कबड्डी एवं वलीबाल आदि खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे सभी प्रतियोगियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें दीपावली और राज्य स्थापना दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर पछवादून (ग्रामीण) भाजपा जिला अध्यक्ष मीता सिंह, मण्डल अध्यक्ष खजान नेगी,जिला उपाध्यक्ष अमर सिंह चौहान, प्रधान ग्राम लांघा प्रमिला राणा, आदर्श क्लब के अध्यक्ष चैतराम चौहान, सूरत सिंह, कमल बिजल्वाण और गंगा सिंह आदि उपस्थित थे।
[…] खेलों में नाम कमा रहे राज्य के खिलाड़ी… […]