देहरादून। नगर निगम देहरादून द्वारा शीत लहर से बचाव हेतु नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न (light a bonfire) स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं, जिनमें आई० एस० बी० टी०, निरंजनपुर मंडी, रेलवे स्टेशन, दून हॉस्पिटल चौक, घंटाघर, कनक चौक,. दिलाराम चौक, राजपुर, शनि मंदिर के सामने चकराता रोड, बल्लूपुर चौक, बल्लीवाला चौक, पथरीबाग चौक/ देहराखाश चौक, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के निकट, रैन बसेरा ट्रांसपोर्टनगर, रैन बसेरा पटेल नगर, रैन बसेरा चुक्कू मोहल्ला, रैन बसेरा चुना भट्टा आदि स्थानों पर अलाव जलाए गए है।
जीआईसी आईडीपीएल में हुआ विधिक शिविर आयोजित
जिलाधिकारी सोनिका द्वारा नगर निगम देहरादून, ऋषिकेश, एवं समस्त नगर निकायों को (light a bonfire) स्थान चिन्हित करते हुए अलाव जलाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति शीतलहरी में बाहर न रहे इसके लिए रेनबसेरों में लोगों को ठहराया जाए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था देख लें।