जीआईसी आईडीपीएल में हुआ विधिक शिविर आयोजित
ऋषिकेश। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने शुक्रवार को जीआईसी आईडीपीएल में (Legal camp organized) विधिक शिविर आयोजित की। जिसमें छात्राओं को यौन उत्पीड़न और उनके अधिकारों से संबंधित जानकारियां दी गई। इस मौके पर जस्टिस नंदिता काला ने कहा कि प्रत्येक सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय में यौन उत्पीडन निवारण समिति का गठन किया गया है।
स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
इस समिति में महिला सदस्य अनिवार्य रूप से शामिल होती है। इस समिति में महिला (Legal camp organized) अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित कई अधिनियम बनाए गए हैं। जिनमें घरेलू हिंसा और पॉक्सो अधिनियम आदि भी शामिल हैं। इस दौरान महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्राओं को गौरा कन्या योजना, विधवा महिलाओं और अनुसूचित जाति जनजाति की पुत्रियों की शादी के लिए अनुदान और छात्रवृत्ति आदि की जानकारी दी गई। मौके पर मधूश्री शर्मा, नीरज यादव शर्मा, ममता रमोला, अरविन्द भंडारी, विभा नामदेव आदि उपस्थित रहे।