राष्ट्रीय बाल साहित्य संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे ललित शौर्य
पिथौरागढ़: भीलवाड़ा राजस्थान में होने वाली अखिल भारतीय (National Children’s Literature Seminar) बाल साहित्य संगोष्ठी में पिथौरागढ़ के युवा बाल साहित्यकार ललित शौर्य प्रतिभाग करेंगे। 5 और 6 नवम्बर को विनायक विद्यापीठ भीलवाड़ा में यह संगोष्ठी आयोजित की जा रही है।
दिल्ली निवासी घर से लापता व्यक्ति को तलाश कर किया परिजनों के सुपुर्द
जिसमें देशभर के चुनिंदा चर्चित बाल साहित्यकार प्रतिभाग (National Children’s Literature Seminar) करेंगे। इस संगोष्ठी में बाल साहित्य की दशा और दिशा पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
इसी कार्यक्रम में शौर्य को प्रतिष्ठित वैभव कालरा स्मृति राष्ट्रीय युवा बाल साहित्यकार पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया जाएगा। ललित की अब तक बाल साहित्य में एक दर्जन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वह इससे पहले भी कई राष्ट्रीय पुरस्कारों को प्राप्त कर चुके हैं। ललित शौर्य बाल साहित्य में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।
वह लंबे समय से मोबाइल नहीं पुस्तक दो अभियान चला रहे हैं। वह विभिन्न माध्यमों से अब तक 25 हजार से अधिक बाल साहित्य की पुस्तकें वितरित कर चुके हैं।
[…] […]