कुंजापुरी मेला(kunjapuri mela) बनेगा विकास और पर्यटन का केंद्र: CM Dhami

देहरादून/टिहरी गढ़वाल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नरेंद्रनगर पहुंचकर नौ दिवसीय 49वें श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले(kunjapuri mela) का शुभारंभ किया। सीएम ने ध्वजारोहण और विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन कर विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने अमर शहीदों की प्रतिमाओं और स्वतंत्रता संग्राम स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

मेले के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने क्षेत्र के विकास से जुड़ी कई घोषणाएं कीं। इनमें ढालवाला में बाढ़ सुरक्षा कार्य, मुनिकीरेती में सतह पार्किंग व एप्रोच रोड निर्माण, नरेंद्रनगर में नहरों का पुनर्निर्माण, नगर पंचायत तपोवन में सामुदायिक भवन निर्माण, सब-रजिस्ट्रार कार्यालय की स्थापना, बाल्मीकि बस्ती में आवास पुनर्निर्माण और पावकी देवी (दोगी) में सामुदायिक भवन निर्माण शामिल हैं।

इसके अलावा सीएम ने ANM ट्रेनिंग सेंटर, उप जिला अस्पताल में वेंटिलेटर स्वीकृति, भुवनेश्वरी देवी मंदिर हार्डीसेरा व पावली देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण, गुल्लरबोगी में पार्किंग निर्माण और ह्वेल नदी में चेक डैम निर्माण की घोषणाएं भी कीं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा(kunjapuri mela), 

“मां कुंजापुरी का आशीर्वाद सदैव प्रदेश की जनता पर बना रहे। यह मेला न केवल लोक आस्था का प्रतीक है, बल्कि व्यापार, क्षेत्रीय विकास और पर्यटन को नई दिशा देने वाला पर्व है।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सांस्कृतिक धरोहरों को नया स्वरूप दिया जा रहा है और उत्तराखंड सरकार भी उसी दिशा में कार्य कर रही है।

सीएम धामी(CM dhami) ने कहा कि राज्य में पलायन रोकना और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता है। “हाउस ऑफ हिमालय” ब्रांड के तहत स्थानीय उत्पादों को देश-विदेश में पहचान मिल रही है। फार्म मशीनरी बैंक, फिल्म नीति, एप्पल मिशन और होमस्टे योजनाओं से ग्रामीण विकास को गति मिल रही है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता (UCC) लागू की है। साथ ही नकल विरोधी कानून से चार साल में 26 हजार से अधिक युवाओं को पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत नौकरियां दी गई हैं।

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मां कुंजापुरी मेला हमारी संस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक है, जो विकास और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का माध्यम बन चुका है।

इस अवसर(kunjapuri mela) पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष तपोवन विनीता बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर दीक्षा राणा, मेयर ऋषिकेश शंभू पासवान, जिलाध्यक्ष भाजपा उदय रावत, डीएम टिहरी नितिका खंडेलवाल, एसएसपी आयुष अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व श्रद्धालु उपस्थित रहे।