ख्यार्सी ने सुपर ओवर में जीता खिताबी मुकाबला
देहरादून। पर्यटन ग्राम बंग्लों की कांडी कैम्पटी में आठवी सिक्स ए साइड क्रिकेट प्रतियोगिता (cricket competition)आयोजित की गई। जिसमें ख्यार्सी क्लब ने स्टार क्लब मौगी को सुपर ओवर में 7 रन से हरा कर प्रतियोगिता में बनाये रखा। प्रतियोगिता के दौरान स्टार क्लब मौगी व ख्यार्सी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार क्लब मौगी ने 64 रन बनाये इसमें सबिन ने 24 व प्रताप ने 15 रनों का योगदान दिया। ख्यार्सी की ओर से सौरभ ने तीन विकेट लिए।
इग्नू की टर्म परीक्षाएं एक दिसंबर से
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ख्यार्सी की टीम(cricket competition) ने निर्धारित छह ओवरों में 64 रन बनाये व मैच टॉय हो गया जिसमें अर्जुनने 35 व हरीश ने आठ रनों का योगदान दिया। स्टार क्लब मौगी की ओर से सबिन ने दो विकेट लिए। मैच बराबरी पर छूटने के बाद सुपर ओवर से मैच का निर्णय लिया गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करने ख्यार्सी के बल्लेबाज अर्जुन ने एक ओवर में 11 रन बनाये। वहीं स्टार क्लब मौगी ने मात्र चार रन ही बना सकी व मैच ख्यार्सी ने 7 रनों से सुपर ओवर में जीत लिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान संगठन जौनपुर के अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत, जगदीश प्रसाद नौटियाल, कमल सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व दर्शक मौजूद रहे।