Warning: ftp_fput() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 212

Warning: ftp_nlist() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 438

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

केएफसी ने भारत में अपना 1000वाँ रेस्टोरेंट लॉन्च किया

0

देहरादून। भारत में 1995 में पहला केएफसी रेस्टोरेंट लॉन्च होने के बाद (kfc) यह ब्रांड देश के जन-जीवन का हिस्सा बन गया और अपने समावेशितापूर्ण, समानतापूर्ण एवं सस्टेनेबल व्यवसाय के साथ अपना फिंगर लिकिन फूड प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत के साथ एक उद्देश्य लेकर वृद्धि करने के अपने विश्वास को प्रमाणित करते हुए केएफसी ने देश में अपना 1000वां रेस्टोरेंट लॉन्च किया है, जो 25 सालों से ज्यादा समय के इसके सफर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

मोदी सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में महिलाओं का विशेष योगदान: आशा नौटियाल

इस उपलब्धि के बारे में मोक्ष चोपड़ा, जनरल मैनेजर, केएफसी इंडिया एंड पार्टनर (kfc) कंट्रीज ने कहा कि केएफसी को भारत में अपने फ्रेंचाइजी पार्टनर्स के साथ वृद्धि के इस सफर का हिस्सा होने पर गर्व है। केएफसी एक ग्लोबल ब्रांड है जो दिल से स्थानीय है, और देश के साथ मिलकर वृद्धि करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमें अपनी विशेष रेस्टोरेंट टीमों पर गर्व है जिनमें स्पेशल एबिलिटी वाली टीमें हैं, जिन्होंने हमारे इस सफर में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हम देश के लोगों के प्यार के लिए उनके आभारी हैं और भारत के साथ लगातार वृद्धि करते रहने के अगले अध्याय में प्रवेश करने के लिए उत्साहित हैं।

देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड के नॉन-एक्जीक्यूटिव चेयरमैन रवि जयपुरिया ने कहा कि मैं केएफसी इंडिया को यह अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल करने की बधाई देता हूँ। देवयानी इंटरनेशनल में हमें 1995 में इस ब्रांड के भारत में प्रवेश करने के बाद से उनके विकास का साथी बनने पर गर्व है। हम केएफसी द्वारा भारत में समावेशितापूर्ण वृद्धि करने और अर्थव्यवस्था में योगदान देने की महत्वाकांक्षाओं को अपना पूरा सहयोग देते हैं। हम मिलकर वृद्धि के अगले चरण में प्रवेश करने के लिए आशान्वित हैं।

सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड के ग्रुप सीईओ, संजय पुरोहित ने कहा कि भारत में 1000वाँ रेस्टोरेंट खोलना केएफसी ब्रांड की एक बड़ी उपलब्धि है, और सफायर फूड्स को उनके इस सफर का हिस्सा होने पर गर्व है। केएफसी द्वारा निरंतर उच्च गुणवत्ता, स्वादिष्ट भोजन, बेहतरीन ग्राहक सेवा प्रदान करने और समावेशी एवं उद्देश्यपूर्ण वृद्धि पर केंद्रित रहने के कारण यह देश के सबसे पसंदीदा रेस्टोरेंट ब्रांड्स में से एक बन गया है। सफायर फूड्स का मानना है कि यह केवल एक शुरुआत है, और अभी आगे कई सालों तक ऐसे ही वृद्धि की ओर बढ़ते चले जाना है, और हम भारत में केएफसी की वृद्धि के इस अगले अध्याय का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं। हम अगले कई दशकों तक यम और केएफसी के साथ अपनी यह साझेदारी ऐसे ही बनी रहने के लिए आशान्वित हैं।

पिछले दशकों में ग्राहकों की बदलती पसंद के साथ केएफसी में भी निरंतर विकास होता गया है। यह ब्रांड विश्व में अपनी पहचान के अनुरूप सबसे खास और लजीज स्वाद बनाए रखते हुए भारत के अनुरूप बने रहने पर केंद्रित है। केएफसी इंडिया के मेन्यू में पूरी दुनिया में पसंद किए जाने वाले हॉट एंड क्रिस्पी बकेट, जिंजर बर्गर, पॉपकॉर्न चिकन और स्थानीय स्वाद के अनुरूप इनोवेटिव केएफसी चिजा, राइस बाउल्ज, चिकन रोल, वेज और तंदूरी जिंजर आदि का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है। केएफसी इंडिया का हर फूड उच्च गुणवत्ता की सामग्री द्वारा ताजा बनाया जाता है।

यह ब्रांड क्यूएसआर उद्योग में ऑपरेशंस और उत्पादों में तकनीकी प्रगति लाने में भी सबसे आगे रहा है। इस समय केएफसी के पास 20़ ऑल-डिजिटल स्मार्ट रेस्टोरेंट्स हैं, जहां ग्राहकों को आसान और तेज सेवा प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद ली जाती हैय इसके अलावा केएफसी के रेस्टोरेंट्स में सेल्फ-ऑर्डरिंग डिजिटल कायोस्क स्थापित किए गए हैं, और यहाँ ऐप से भी ऑर्डर दिए जा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.