नेपालीफार्म से श्यामपुर तक लगा जाम
ऋषिकेश। हरिद्वार-ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर मंगलवार को दिनभर (Rishikesh National Highway) यातायात व्यवस्था लड़खड़ाई रही। लोगों को जाम के झाम से दो-चार होना पड़ा। वाहनों की कतारें श्यामपुर रेलवे फाटक से लेकर नेपाली फार्म फ्लाईओवर तक लगी रहीं। यातायात को नियंत्रित रखने के लिए हाईवे पर एक भी पुलिसकर्मी तैनात नजर नहीं आया।
Dehradun : होटल संचालक फांसी पर झूला
मंगलवार को सुबह से ही श्यामपुर में रेलवे फाटक के आसपास वाहनों (Rishikesh National Highway) की लंबी-लंबी कतारें लगी दिखीं। ऋषिकेश का रुख करने वाले वाहन सवारों को ज्यादा दिक्कतें पेश आईं। जाम लगने से उन्हें फाटक को पार करने में पांच मिनट के बजाय आधे घंटे से ज्यादा का वक्त लगा। कई चालक जाम से बचने के लिए वाहनों को ग्रामीण सड़कों पर दौड़ाते दिखे।
हैरानी की बात यह है कि राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिसकर्मी तैनात नहीं दिखे। सीओ संदीप नेगी ने बताया कि श्यामपुर में रेलवे फाटक की वजह से यह दिक्कत हर दफा पैदा होती है। राष्ट्रपति के दौरे और छात्रसंघ चुनाव के कार्यक्रम से फोर्स की कमी थी। यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए पुलिस भरसक प्रयास कर रही है। एनएच पर वैली ब्रिज का काम भी चल रहा है, इसके बाद वन-वे होने से जाम से छुटकारा मिलने की उम्मीद है।