इक्फाई विश्व विद्यालय ने डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी व किरन सोनी को किया सम्मानित

0

देहरादून: प्रकृति के रंग में रंगकर ये दम्पति जोड़ा हरे रंग के वस्त्र धारण कर पर्यावरण संरक्षण, (Dr Trilok Chandra Soni) संवर्द्धन, पौधारोपण के लिए जन जन को जागरूक करने तथा अतिथियों को फूलों के बुके के बजाय पौधा उपहार में भेंट करने, दूल्हा दुल्हन को शगुन में पौधा देने, जन्मदिन व अपने खास यादगार पलो पर पौधा लगाने की अपील करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए इक्फाई विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति प्रोफेसर राम करन सिंह, वॉइज प्रेसिडेंट श्रीकांत पथोरी ने पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी व किरन सोनी को स्मृति चिन्ह, बैक से सम्मानित किया।

इस उपलक्ष्य पर डा सोनी व किरन सोनी ने तुलसी के पौधे उपहार में भेंट किये तथा विश्वविद्यालय परिसर में किरन सोनी ने अपने जन्मदिन पर देववृक्ष रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया और सोनी दम्पति जोड़े ने इक्फाई विश्व विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कुलसचिव आरसी रमोला, सीनियर मैनेजर श्रुति रस्तोगी, डीन टेक्नोलॉजी डॉ संजीव कुमार, हुकुम सिंह भंडारी, अनिल कुमार टम्टा, समीक्षा राज, अंजली राज, मदनमोहन सेमवाल, पुष्पा पथोई, सुमन बिष्ट आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.