नव वर्ष के शुभ अवसर पर होटल एवं रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रहेंगे, शासन द्वारा लिया गया यह निर्णय बहुत ही प्रसंसनीय है: सतीश अग्रवाल

देहरादून- भारतीय व्यापार मंडल (Indian Chamber of Commerce) के देहरादून इकाई के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने अपने मुख्यालय न्यू कैंट रोड देहरादून में एक गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में मौजूद सभी व्यापारियों ने शासन द्वारा नए साल के शुभ अवसर पर प्रदेश के होटल एवं रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रहेंगे के फैसले का स्वागत किया। अपने संबोधन में सतीश अग्रवाल ने कहा कि शासन का यह फैसला प्रदेश के होटल एवं रेस्टोरेंट के व्यापारियों के साथ-साथ पर्यटन से जुड़े अन्य कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा।

बहुत कम ऐसे अवसर पूरे साल में होते हैं जब पर्यटक इतनी मात्रा में प्रदेश के विभिन्न जगहों पर पहुंचते हैं। देहरादून, मसूरी, धनोल्टी, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल, हरसिल जैसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में काफी संख्या में टूरिस्ट आते हैं एवं इन सभी क्षेत्र के कारोबार को इन्हीं पर्यटको का सहारा होता है। यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि शासन व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए या फैसला लिया है। भारतीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने यह भी कहा कि मैं उत्तराखंड पहुंचने वाले सभी पर्यटकों से निवेदन करता हूं

कि वे सभी सावधानीपूर्वक पहाड़ों में गाड़ियां चलाएं एवं खासकर शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं। नव वर्ष की खुशियों को उत्साह एवं उमंग से मनाए परंतु कोई भी ऐसा कार्य न करें जिसे खुद का नुकसान हो। ड्रिंक एंड ड्राइव की वजह से आपके खुद के नुकसान के साथ-साथ बेकसूर राह चलने वालों को भी नुकसान होता है और कई बार जान तक चली जाती है इसलिए वाहन चलाते वक्त सावधानी रखे एवं नशे की हालत में वहां ना चलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *