Warning: ftp_fput() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 212

Warning: ftp_nlist() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 438

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

किसानों तक पहुंचेगा उद्यान विभाग – बीरेंद्र जुयाल

1

पौड़ी : प्रेक्षागृह पौड़ी में आयोजित गोष्ठी में पहुंचे नेशनल हार्टिकल्चर बोर्ड के डायरेक्टर बीरेंद्र जुयाल ने किसानों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया ।।

तीर्थनगरी की मर्यादा और जनकल्याण के लिए लड़ेंगे लोकसभा चुनाव: डॉ स्वामी संतोषानंद

एक उम्मीद एक संकल्प के बैनर तले आयोजित इस बैठक का आयोजन कुसुम चमोली के द्वारा किया गया जिसमें किसानों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने प्रतिभाग किया ।।
बैठक में बीरेंद्र जुयाल ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सूना और कहा कि जिस तरह नरेंद्र मोदी जी ने पर्वतीय क्षेत्रों खासकर उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में कृषि की दुर्दशा को देखकर अपनी गंभीरता जाहिर की है यह भविष्य के लिए अच्छे संकेत हैं।।
जुयाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा निर्देशन में देश तरक्की कर रहा है और पर्वतीय जिलों में कृषि को लेकर प्रधानमंत्री जी के पास विस्तृत रोड़ मैप तैयार है।
उन्हीं के आदेशों का पालन करते हुए मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मैं उसे पूरा करने का हर संभव प्रयास करुंगा।।
जुयाल ने कहा कि आजतक किसानों को अधिकारियों के पास जाना पड़ता था लेकिन नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अब केंद्र सरकार किसानों तक पहुंचेगी और समस्याओं का समाधान किया जाएगा।।
जुयाल ने मातृशक्ति का विशेष आभार व्यक्त करते हुए उनकी हर संभव मदद का वचन दिया ।।
बैठक का संचालन कुसुम चमोली ने किया कार्यक्रम में पौड़ी ब्लाक प्रमुख दीपक खुगशाल, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मयुर भट्ट, नीलम जुयाल, यशोदा नेगी, प्रीति नेगी, उत्तम नेगी, रेखा चौहान, बिसंभर खंकरियाल, एक पी सुंदरियाल, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष विवेक मंहगाई, आदि शामिल थे।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.