15 लाख प्याज की पौध किसानों को देगा उद्यान विभाग
बागेश्वर। उद्यान विभाग की नर्सरी में इस बार प्याज की (Department of horticulture) बेहतर उत्पादन हुआ है। इसमें 15 लाख पौध तैयार हो रहे हैं। इन पौधों को 50 प्रतिशत सब्सिडी में किसानों को दिया जा रहा है। एग्रीफाइंड लाइट रेड किस्म का प्याज किसानों की तकदीर बदलने में सहायह होगा। पौध लेने के लिए सुबह से लोग पहुंच रहे हैं।
स्टोन क्रशरों से ट्रक व पिकअप में अंडर लोग जाएगा खनिज पदार्थ
सबसे अधिक किसान घिरौली, कठायतबाड़ा, बिलौना, फल्टनियां, आरे, द्वारसौं, (Department of horticulture) तुपेड़ के किसान पहुंच रहे हैं। उद्यान विभाग ने हर साल की तरह इस साल भी पिंडारी मार्ग स्थित नर्सरी में प्याज की पौध तैयार किया है। इस पौधों को शुक्रवार को से किसानों को दिया जा रहा है। नर्सरी में इस बार 15 लाख पौधों का उपत्पादन हुआ।
जो गत वर्ष से दो लाख अधिक है। पौधों को लेने के लिए सुबह से किसान पहुंच रहे हैं। 60 रुपये की गड्डी में एक हजार पौध हैं। अब तक चार लाख प्याज की पौध बिक चुकी है। यह पौध 50 प्रतिशत सब्सिडी में किसानों को दिया जा रहा है। पहले आओ, पहले पाओ योजना के तहत इन्हें दिया जा रहा है।
इधर नर्सरी प्रभारी प्रमोद सिंह राणा ने बताया कि गत वर्ष से इस बार दो लाख पौध अधिक हैं। किसान सुबह से इन्हें लेने आ रहे हैं। एग्रीफाइंड लाइट प्याज के उत्पादन के लिए जिले की आबोहवा मुफीद है।