दो बसों की आमने सामने की टक्कर, SDRF ने घायलों को रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल
पौड़ी : थाना सतपुली से सूचना प्राप्त हुई कि एकेश्वर (SDRF) मार्ग पर दो वाहनों का एक्सीडेंट हो गया है , जिसमें त्वरित रेस्क्यू हेतु SDRF की आवश्यकता है।
ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती में इन 2 आरोपियों ने की थी साजिश और फंडिंग
उक्त सूचना पर SDRF पोस्ट सतपुली से अपर उप निरीक्षक (SDRF) प्रेम प्रकाश के हमराह रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
घटनास्थल पर टीम द्वारा देखा गया कि दो बसो {बस संख्या UK 15PA 0241(32 सवारी) एवम UK 15PA 0825 (14 सवारी)} की आमने सामने की टक्कर हुई है। दुर्घटना में 22 घायलों को तत्काल रेस्क्यू कर उपचार हेतु हंस फाउंडेशन अस्पताल, सतपुली भिजवाया गया । जबकि सामान्य घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। किसी के मृत होने की सूचना नहीं है।