देहरादून। उत्तरकाशी के सिल्क्यारा (Chief Minister Pushkar Singh Dhami)में 41 श्रमिक भाईयों के सफल रेस्क्यू अभियान के पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दून आगमन पर सहस्त्रधारा हेलीपैड पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। महानगर देहरादून अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में महानगर पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री को फूल मालाओं संग मिष्ठान खिलाकर अभिनंदन किया। महानगर अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि एक जुझारु व संघर्षशील सीएम के रुप में प्रदेश की जनता को उन पर गर्व हैं।
ख्यार्सी ने सुपर ओवर में जीता खिताबी मुकाबला
संकट की इस घड़ी में वह अभिभावक की भूमिका में नजर आए।(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) इस घटना के सफल रेस्क्यू ने विश्व पटल पर उत्तराखंड को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी व्यक्तिगत तौर पर श्रमिकों को सुरंग से निकालने के लिए श्रेष्ठ प्रयासों का नेतृत्व किया। स्वागत समारोह में प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, रविंद्र कटारिया, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, निरंजन डोभाल, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, पंकज शर्मा, ज्योति कोटिया, राहुल लारा, संकेत नौटियाल, उमा नरेश तिवारी, प्रदीप कुमार, मंजीत रावत, वैभव अग्रवाल, सौरभ शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, पारस गोयल, तरुण जैन, सुजीत थापा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।