देहरादून (आरएनएस)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उत्तराखण्ड के तीन दिवसीय भ्रमण पर पंतनगर (President Draupadi Murmu) एयरपोर्ट उधमसिंह नगर पहुंची।
इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय (President Draupadi Murmu) भट्ट, सैनिक कल्याण मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीआईजी कुमाऊं डॉ. योगेंद्र रावत, एडीजीपी पीवीके प्रसाद, जिलाधिकारी उदयराज सिंह, मेयर रामपाल उधमसिंह नगर, विधायक अरविंद पांडे, राम सिंह खेड़ा, शिव अरोड़ा, मोहन बिष्ट भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट के अलावा जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर राष्ट्रपति जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया।