राज्य में एक लाख तक हो स्काउट गाइड की संख्या : राज्यपाल
देहरादून। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्थापना दिवस के अवसर पर (Lieutenant General Gurmeet Singh) राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) को राजकीय स्कार्फ और फ्लैग स्टीकर पहनाया। स्काउट गाइड प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को अपनी भावी योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी दी।
Crime News : साइबर ठगों ने तीन लोगों से ठग लिए 94 लाख रुपये
राज्यपाल ने राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित रोवर एवं गाइड्स से (Lieutenant General Gurmeet Singh) उनके प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी ली। कहा कि, इस वर्ष पंजीकृत सदस्यों की संख्या एक लाख से अधिक होनी चाहिए और सभी विश्वविद्यालयों में पंजीकरण को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। मालूम हो कि वर्तमान में प्रदेश में स्काउट गाइड की संख्या 50 हजार के करीब है।
प्रतिनिधिमण्डल में इस वर्ष उत्तराखण्ड से राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित रोवर विशाल आर्य, गाइड्स हिमानी गर्जोला, दीक्षा बिष्ट, कंचन भट्ट के साथ प्रादेशिक मुख्यालय, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उत्तराखण्ड से सविच रवीन्द्र मोहन काला, सहायक प्रशासनिक अधिकारी बीएस रावत एवं बिमला पन्त शामिल रहे।