देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस(Uttarakhand Congress) प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आज गांधी पार्क, देहरादून में किसानों की “बागवान न्याय यात्रा” में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा वोट चोर, पेपर चोर के बाद अब यह सरकार सेब चोर भी निकली है।
करन माहरा ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को फलदार पौधे लगाने के लिए सब्सिडी देने का वादा किया था, लेकिन हकीकत में “सब्सिडी सिर्फ कागज़ों में ही घूम रही है।” किसानों को महीनों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, फाइलें बन रही हैं, लेकिन सहायता राशि नहीं मिल रही।
यह सिर्फ सब्सिडी का सवाल नहीं: Uttarakhand Congress
उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों से कहा जा रहा है — जब तक 25% एडवांस किसी खास व्यक्ति को नहीं दिया जाएगा, तब तक सब्सिडी नहीं मिलेगी। इसे उन्होंने भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा बताया।
माहरा ने कहा जिन किसानों ने अपनी जमीन गिरवी रखकर बाग लगाए, आज वही दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, यह सिर्फ सब्सिडी का सवाल नहीं, किसानों के श्रम, सम्मान और अस्तित्व की लड़ाई है।
माहरा ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द किसानों की सब्सिडी जारी नहीं की, तो कांग्रेस(Uttarakhand Congress) और किसान सड़क से लेकर विधानसभा तक संघर्ष करेंगे।