SMIH Free Health Camp में ग्रामीणों की जांच और परामर्श
देहरादून/लंढौरा (रुड़की): “स्वस्थ गांव, सशक्त समाज” के संकल्प को साकार करते हुए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून की ओर से भूकंपुर गांव, लंढौरा में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर(SMIH Free Health Camp) का आयोजन किया गया। इस एकदिवसीय शिविर में 565 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच कराई और मुफ्त दवाइयों का लाभ उठाया।
SMIH Free Health Camp शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी आदिल फरीदी और ग्राम प्रधान सबदर प्रधान ने संयुक्त रूप से किया। आदिल फरीदी ने कहा कि “श्री महंत देवेन्द्र दास जी महाराज के दिशा-निर्देशन में अस्पताल ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रहा है।” उन्होंने आग्रह किया कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएं।
ग्राम प्रधान सबदर प्रधान ने कहा कि “अस्पताल का उद्देश्य प्रत्येक गांव तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है, ताकि कोई भी व्यक्ति चिकित्सा सुविधाओं से वंचित न रहे।”
SMIH Free Health Camp शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ग्रामीणों की जांच और परामर्श दिया। डॉ. दीपशिखा (मेडिसिन), डॉ. अंशिका (स्त्री एवं प्रसूति), डॉ. श्रेष्ठा (नेत्र), डॉ. शैफाली चंदेल (ईएनटी), डॉ. राहुल सिहाग (त्वचा एवं यौन रोग), डॉ. शोभा (बाल रोग) और डॉ. सौरभ गम्भीर (सर्जरी) उपस्थित रहे।
कैंप में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी जैसी जांचें पूरी तरह निःशुल्क की गईं और जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाइयां दी गईं।
SMIH Free Health Camp शिविर के सफल आयोजन में ग्राम प्रधान सबदर प्रधान, तैमूर, सुमित प्रजापति तथा अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी विवेक शर्मा का विशेष योगदान रहा।
ग्रामीणों ने अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यदि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर गांव-गांव आयोजित हों, तो लोग स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक बनेंगे और ग्रामीण समाज मजबूत होगा।”