खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने किया खाद्य गोदाम का किया निरीक्षण, सुनी किसानो की समस्याएं
हल्द्वानी: खाद्य मंत्री ने हल्द्वानी स्थित लाखनमंडी खाद्य गोदाम का ( Rekhya Arya Haldwani) निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोदाम में मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी जरूर व्यवस्थाओं को जल्द बेहतर करने के निर्देश दिए, कहा कि सरकार खाद्य योजना के तहत जरूरतमंदों को खाद्यान उपलब्ध कराती है,ऐसे में गोदामों में सभी चीजें ठीक होनी चाहिए ताकि अनाज को किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो।
विरासत में लोग सुनंदा शर्मा के ठुमरी, चैती, कजरी और दादरा से मंत्रमुग्ध हुएं
साथ ही इस दौरान उन्होंने किसानो के साथ बातचीत कर ( Rekhya Arya Haldwani) उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों के लिए बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन किया जाए जिससे कि उन्हें किसी प्रकार का नुकसान न उठाना पड़े और कहा कि अगर किसानों की और से किसी भी प्रकार की शिकायत आती है तो संबंधित अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इसके साथ ही उन्होंने गेंहू क्रय केंद्रों में उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।इस अवसर पर विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।