फर्स्ट जनरेशन फाउंडर्स कॉन्क्लेव का हुआ आयोजन

देहरादून – फर्स्ट जेन फाउंडर्स कॉन्क्लेव 2024 (First Gen Founders Conclave 2024) में उत्तराखंड के 66 से अधिक नवोन्मेषी उद्यमी एक साथ आए, जो राज्य के उद्यमशीलता परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ। हिमालयन बज की तरफ से धर्मा क्रिएशन्स के सहयोग से देहरादून के होटल रीजेंटा में आयोजित इस कार्यक्रम का विषय था “सीमाओं से परे विस्तार: उत्तराखंड में सहयोगात्मक उद्यमिता”, जिसमें राज्य के जीवंत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को प्रदर्शित किया गया।

इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल उपस्थित रहे और उत्तराखंड टूरिज्म बोर्ड की अपर निदेशक श्पूनम चंद, माया देवी यूनिवर्सिटी की उपाध्यक्ष शतृप्ति जुयाल सेमवाल, भाजपा उत्तराखंड के राज्य समिति सदस्य और राज्य मीडिया पैनलिस्ट सचिन गुप्ता बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे ।

इस कॉन्क्लेव का मुख्य आकर्षण “उत्तराखंड के आतिथ्य क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना” पर आकर्षक पैनल चर्चा थी, जिसने क्षेत्र की उद्यमशीलता चुनौतियों और अवसरों के बारे में गहन जानकारी प्रदान की, अपने मुख्य भाषण में, मुख्य अतिथि प्रेम चंद अग्रवाल ने नई पीढ़ी के संस्थापकों, विशेष रूप से उत्तराखंड के आतिथ्य क्षेत्र के सामने आने वाली चुनौतियों पर जोर दिया।

उन्होंने नवोदित उद्यमियों को एक साथ लाने वाले अग्रणी मंच के निर्माण के लिए फर्स्ट जेन फाउंडर्स कम्युनिटी की सराहना की, तथा राज्य में उद्यमिता संस्कृति को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देने की इसकी क्षमता को पहचाना। इस कार्यक्रम में विविध उद्योगों का प्रतिनिधित्व करने वाले संस्थापकों की ओर से गतिशील व्यावसायिक प्रस्तुतियाँ शामिल थीं, जो उत्तराखंड के उद्यमशील पारिस्थितिकी तंत्र की अभिनव भावना को प्रदर्शित करती थीं।

साथ ही साथ कुछ उद्यमियों को सम्मानित भी किया गया | सम्मेलन का समापन नेटवर्किंग डिनर के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों को सहयोग और ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए बहुमूल्य अवसर प्रदान किए गए। फर्स्ट जेन फाउंडर्स कम्युनिटी के गौरवेश्वर सिंह ने इस कार्यक्रम को पहली पीढ़ी के उद्यमी अग्रदूतों का उत्सव बताया, तथा नवाचार और विकास को बढ़ावा देने के लिए समुदाय की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *