देहलचौरी में प्रसिद्ध मंजीन कांडा मंजूघोष मेला आज से
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर से 13 किमी दूर देहलचौरी स्थित कांडा गांव (Manjin Kanda Manjughosh fair) में दो दिवसीय प्रसिद्ध मंजू घोषेश्वर मेला आज मंगलवार से लगेगा। दीपावली के अगले दिन लगने वाला मंजू घोषेश्वर मेला को लेकर मंदिर समिति ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। श्रीनगर-देहलचौरी मोटर मार्ग पर कांडा स्थित मंजू घोषेश्वर महादेव मंदिर में प्रत्येक वर्ष दीपावली के अगले दिन प्रसिद्ध कांडा मेला लगता है।
मुख्यमंत्री ने कुम्हार मंडी क्षेत्र का किया भ्रमण, कुम्हारों से की मुलाकात
मेले को लेकर मंदिर समिति एवं प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां कर दी गई है। मेले (Manjin Kanda Manjughosh fair) को लेकर लोगों को काफी उत्साह बना हुआ है। दूर-दराज से पहुंचकर लोग यहां झंडे के रूप में निशान लेकर यहां पहुंचते है और सिद्धपीठ मंजूघोषेश्वर महादेव मंदिर में चढ़ाते है। मंजुघोषेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट ने बताया कि मंदिर में लगने वाले दो दिवसीय कांडा मेले की तैयारियां पूरी कर दी गई है।