Warning: ftp_fput() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 212

Warning: ftp_nlist() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 438

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में किया गया विशेषज्ञ हेल्थ मेले का आयोजन

0

स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में विशेषज्ञ हेल्थ मेले का आयोजन किया गया। हेल्थ मेले में 195 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जबकि 29 को एक्स-रे व 06 ग्रामीणो को अल्ट्रासाउंड व 95 को लैब टेस्ट की सेवा प्रदान की गई।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल सिंह गुसाईं ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच प्रत्येक लाभार्थी तक सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ चल रहे आयुष्मान भवः अभियान शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में विशेषज्ञ हेल्थ मेले का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि हेल्थ मेले में जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग के विशेषज्ञ चिकित्सक दल द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए 195 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ. मनोज बडोनी द्वारा 37, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. अमित अंब द्वारा 29, सर्जन डाॅ. वैभव द्वारा 69, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. हिमानी द्वारा 32, ईएनटी विशेषज्ञ डाॅ. तस्दीक खान द्वारा 21, डाॅ. दीपाली नौटियाल द्वारा बाल रोग के 06 व मानसिक रोग के 01 व्यक्ति की जांच की।

वहीं, सोनोलॉजिस्ट डाॅ. राजीव चौधरी द्वारा 06 का अल्ट्रासाउंड किया गया, जबकि 26 लोगों का एक्सरे व 95 का लैब टेस्ट किया गया। साथ ही 05 लोगों की आभा आईडी व 06 का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। मेले में पहुंचे अधिकांश लोगों द्वारा आभा आईडी व आयुष्मान कार्ड बनाया गया था। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित पंपलेट वितरित कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. आशुतोष कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विशाल वर्मा, फार्मासिस्ट केके सेमवाल, लैब टैक्नीशियन सुनील बिष्ट, डीपीएमसी एनटीईपी मुकेश बगवाड़ी, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक मुदित मैठाणी, ब्लाक लेखा प्रबंधक बलवंत बजवाल, आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.