सबका साथ, सबका विकास हमारा लक्ष्य : कौशिक
हरिद्वार (एजेंसी)। नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि सबका विकास, सबका साथ भाजपा का लक्ष्य(BJP 2024) है। देश में भाजपा जन-जन की पार्टी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में प्रचंड बहुमत के साथ यह निश्चित हो चुका है कि 2024 में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार(BJP 2024) पुनः बनने जा रही है।
Rishikesh : मीट की दुकानों में अवैध वसूली करने पहुंचा फर्जी अधिकारी
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के वासियों ने मुझे अवगत कराया था कि यहां पानी लगातार लीकेज के कारण बह रहा है। समस्या सुनकर तुरंत उसका निवारण कराया गया है। यह बातें उन्होंने पाइपलाइन का उद्घाटन करते हुए कही। सोमवार को वार्ड नंबर एक हरिहर चौक से लेकर सप्त ऋषि चौक तक नई पानी की पाइपलाइन का मदन कौशिक ने किया उद्घाटन हुआ।
इस मौके पर जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय संत देवानंद सरस्वती ने नारियल फोड़कर सबको मिठाई खिलाकर क्षेत्र वासियों की समस्या का हल निकालने पर विधायक का धन्यवाद किया। पूर्व जिला महामंत्री विदित शर्मा और भाजपा नेता आकाश भाटी ने कहा कि पिछले कई महीनों से सप्तऋषि क्षेत्र में पानी लीकेज को लेकर काफी समस्या बनी रहती थी।
इस मौके पर जल संस्थान विभागीय उपखंड अधिकारी राकेश चंद्र बमराड़ा, निवर्तमान पार्षद अनिरुद्ध भाटी, मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर, व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष सुनील सेठी, वार्ड अध्यक्ष चंद्र चौहान प्रीति गौड़, संजिला शर्मा, पुष्कर पांडे भास्कर पांडे, मुकेश पुरी, राकेश कुमार भीमसेन, सुनील जुगरन, मुल्तान सिंह चौहान ,डॉ. हर्षवर्धन जैन, विनोद सैनी, राम सिंह बबलू, प्रशांत नेगी, रंजीत राय आदि शामिल रहे।