मेरे जीवन का प्रत्येक क्षण और शरीर का प्रत्येक कण गढ़वाल के विकास हेतु समर्पित रहेगा : बलूनी

Garhwal Lok Sabha elections

श्रीनगर गढ़वाल (एजेंसी)। गढ़वाल लोकसभा चुनाव (Garhwal Lok Sabha elections) भाजपा कार्यालय श्रीनगर में प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र से पहुँचे प्रबुद्धजनों ने प्रतिभाग किया। सम्मेलन में पहुंचे गढ़वाल लोकसभा भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि उनके जीवन का प्रत्येक क्षण और शरीर का प्रत्येक कण गढ़वाल क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेगा।

भाजपा सरकार ने किया रोजगार को खत्म करने का काम : हरीश रावत

बलूनी ने कहा कि गढ़वाल (Garhwal Lok Sabha elections) से पलायन को रोकना उनकी पहली प्राथमिकता में है। जिसका कार्य 4 जून के बाद पहले दिन से ही प्रारंभ किया जाएगा। कहा कि गढ़वाल क्षेत्र स्वास्थ्य, स्वरोजगार व पर्यटन की दृष्टिकोण से सबसे उत्तम है। सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को प्रबुद्धजनों के सम्मुख रखा।

उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस मौके पर गढ़वाल विवि प्रतिकुलपति आरसी भट्ट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहनलाल जैन, पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल, डॉ दीपा रावत, प्रमिला भंडारी, दिनेश चमोली, लक्की सिंह, राजेंद्र बिष्ट, जितेंद्र रावत, गिरीश पैन्यूली, गजपाल बर्थवाल, विमल बहुगुणा, कुशलानाथ, डॉ. सुधीर जोशी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *