राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित
अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में एक शैक्षणिक प्रोत्साहन (Educational Incentive Program) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत विद्यालय के निर्धन छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किये गए। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु प्रोत्साहित करना है।
धौलछीना पुलिस ने खाई में गिरी गाय को निकालकर दिलाया उपचार
उन्होंने बताया कि विद्यालय के कक्षाध्यापकों की एक चयन समिति ने जरूरतमन्द (Educational Incentive Program) विद्यार्थियों की पहचान की। विद्यालय के ऐसे 35 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में संजय पांडे, प्रदीप सलाल, निर्मल कुमार पंत, दिनेश चंद्र पपनै, धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, सुनीता बोरा, भगवत सिंह बगडवाल, सुमन पाठक, भावना वर्मा, विक्रम, भावना भाकुनी, अंजलि आर्या आदि उपस्थित थे।