डॉ. प्रतिभा और ज्योति को मिलेगा भाऊराव सम्मान
ऋषिकेश। शुक्रवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में वार्ता में भाऊराव देवरस सेवा न्याय के केंद्रीय कार्यालय प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि समाजसेवा में जुटे लोगों को समय-समय पर न्यास सम्मानित करता है। (press club)रविवार को न्यास के तीमारदार विश्राम गृह में चिकित्सा और समाजसेवा के कार्यों के लिए महाराष्ट्र की डॉ. प्रतिभा राजहंस और ज्योति पठानिया को नवाजा जाएगा।
एसीएस ने रेस्क्यू आपरेशन की जानकारी ली
बताया कि विश्राम गृह का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। मई 2024 तक इसे जरूरतमंदों के लिए खोल दिया जाएगा। (press club)मौके पर आरएसएस के प्रांत कार्यवाहक दिनेश सेमवाल, जिला संचालक सुदामा सिंघल,विद्या भारती के सत्यप्रकाश बंगवाल,जिला व्यवस्था प्रमुख संदीप मल्होत्रा,मनोज राणा,मनमोहन त्यागी,अनुज सैनी आदि मौजूद रहे।