21 नवंबर को रूद्रपुर तो 16 जनवरी को जसपुर में होगा डीएम का तहसील दिवस

काशीपुर(आरएनएस)। जिला अधिकारी ने तहसील दिवस का रोस्टर (DM’s Tehsil Day) जारी कर दिया है। जिसके तहत 21 को रूद्रपुर और 16 जनवरी को डीएम की अध्यक्षता में तहसील दिवस होगा। एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम एवं तीसरे मंगलवार को उनकी अध्यक्षता में तहसील दिवस होता है। बताया कि डीएम की अध्यक्षता में 16 जनवरी को तहसील दिवस होगा। तहसील दिवस को राजकीय अवकाश होने की दशा में उसके स्थान पर दूसरे दिन कार्य दिवस को तहसील दिवस आयोजित होगा।

तुलाज़ इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ तकनीकी उत्सव ‘उत्कृष्ट’

बता दें कि तहसील स्तर पर माह के पहले और तीसरे मंगलवार को तहसील (DM’s Tehsil Day) दिवस होते हैं। डीएम, जन समस्याओं के निस्तारण के लिए स्वयं ही इन तहसील दिवसों में उपस्थित रहने को पूरे जिले का रोस्टर जारी करते है।

तहसील दिवस का शेड्यूल
जसपुर। डीएम की अध्यक्षता में पांच दिसंबर को किच्छा, 19 दिसंबर को नानकमत्ता, दो जनवरी को खटीमा, छह फरवरी को काशीपुर, 20 फरवरी को गदरपुर, पांच मार्च को सितारगंज और 19 मार्च को बाजपुर में तहसील दिवस होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *