गोल्डन कार्ड विसंगितयों को दूर करने की मांग
रुद्रपुर। पुलिस पेंशनर्श बोर्ड कल्याण समिति नैनीताल का वार्षिक सम्मेलन यूनिटी ( गोल्डन कार्ड) लॉ कॉलेज ऑफ रुद्रपुर में आयोजित किया गया। सम्मेलन में पेंशनर्स ने गोल्डन कार्ड की विसंगितयों को दूर करने की मांग उठाई। इस दौरान संगठन की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।
रास्ते में रोककर 60 हजार लूटे, आरोपी फरार
सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों ने गोल्डन कार्ड बनवाने, कार्ड से निजी अस्तपतालों (गोल्डन कार्ड) में इलाज न मिलने, कुमाऊं के अच्छे अस्पतालों को भी गोल्डन कार्ड की सूची में डालने, गंभीर रोगियों को विभाग की ओर से सहायता देने और थाने, चौकियों से तत्काल समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। इस मौके पर संगठन की पुरानी कार्यकारिणी भंग करते हुए नई कार्यकारिणी गठित की गई।
सेवानिवृत्त पुलिस उपाध्यक्ष जेसी उपाध्याय को समिति का अध्यक्ष, टीडी जोशी को उपाध्यक्ष, अनिल शाह महासचिव, उमि राम आर्या सचिव, पूरन चंद्र कांडपाल उपाध्यक्ष, नाथू सिंह पांगती प्रचार मंत्री, हरीश पंडा ऑडिटर, एमएम माझिला को समिति का संरक्षक बनाया गया है।
सम्मेल में एक प्रस्ताव पारित कर पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति के कुमाऊं मंडलीय शाखा का भी गठन किया गया। आरडी शर्मा को मंडलीय अध्यक्ष बनाया गया है। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक राकेश पंत ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक मोहन सिंह बंग्याल व विशिष्ट अतिथि काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य डीके शर्मा मौजूद रहे।
[…] […]