Warning: ftp_fput() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 212

Warning: ftp_nlist() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 438

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

मेडिकल कॉलेज से बेस अस्पताल को जोड़ने वाली सड़क के सुधारीकरण की मांग

0

अल्मोड़ा। गर-गूठ सड़क निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने विकास (Road Construction Struggle Committee) भवन, मेडिकल कॉलेज से बेस अस्पताल को जोड़ने वाली सड़क में डामरीकरण को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा से सड़क में डामरीकरण को लेकर पुरजोर मांग की। इस सड़क से जुड़े ग्रामवासियों ने इस संबंध में पूर्व में संघर्ष समिति के माध्यम से ज्ञापन जिला प्रशासन तथा उत्तराखंड सरकार को प्रेषित किए हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों ने किया पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल का भ्रमण

समिति अध्यक्ष विनय किरौला ने बताया कि सूचना अधिकार में मांगी गई सूचनाओं (Road Construction Struggle Committee) के अंतर्गत यह ज्ञात हुआ कि उत्तराखंड सरकार को 3 करोड़ 25 लाख का आगणन गया हुआ है और बजट पारित होने पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक वर्ष व्यतीत होने के बाद भी इस सड़क में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया जा रहा है।

किरौला ने कहा इस क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज, विकास भवन, प्रशासनिक कार्यालय, न्यायालय भवन आदि कार्यालय भी हैं तो ऐसी स्थिति में प्रशासनिक उद्देश्य से भी इस सड़क का महत्व और भी बढ़ जाता है। किरौला ने कहा पर्वतीय क्षेत्र में निरंतर रूप से दैवीय आपदा के कारण भूस्खलन हो रहा है इसलिए अर्द्ध निर्मित यह सड़क भी कई वर्षों से भूस्खलन का शिकार बनी हुई है तथा इसका किसी प्रकार का जीर्णोद्धार नहीं हो रहा है।

जिलाधिकारी के साथ संघर्ष समिति की हुई वार्ता में जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन की इस सड़क के डामरीकरण को लेकर निरन्तर शासन से वार्ता चल रही है, बहुत जल्द उक्त सड़क में डामरीकरण का कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद है। ज्ञापन देने वालों में संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनय किरौला, कोषाध्यक्ष श्याम सिंह, पूरन बिष्ट, प्रकाश बिष्ट, पान सिंह, अनिता बिष्ट, रूपा देवी, हिमांशु बिष्ट, कमल बिष्ट, आनंद बिष्ट, दीपक बिष्ट, राजेन्द्र बिष्ट आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.