आयुष डॉक्टरों की नियुक्ति पर जल्द लिया जाए फैसला
देहरादून। भाजपा नेता रवींद्र जुगरान ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (Chief Minister Pushkar Dhami)से मुलाकात कर आयुष विभाग के लिए चयनित हुए 234 आयुर्वेदिक डॉक्टरों को जल्द तैनाती देने की मांग की। बुधवार को मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात के बाद जुगरान ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी ने इस मामले में सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पांडेय को इस संदर्भ में जानकारी देने को कहा है।
14 चोरी की बाइक और स्कूटर के साथ दो दोस्त गिरफ्तार
विदित है कि आयुष विभाग के लिए 234 डॉक्टरों का चयन (Chief Minister Pushkar Dhami)करीब छह महीने पहले हो गया था। लेकिन उसके बावजूद अभी तक डॉक्टरों को नियुक्ति नहीं दी गई है। इस मामले में सरकार ने जांच बिठाई थी लेकिन रिपोर्ट आने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इसी को देखते हुए रवींद्र जुगरान ने इस मामले में मुख्यमंत्री धामी से जल्द से जल्द फैसला करने का अनुरोध किया है।