Crime : दून पुलिस की गिरफ्त में आये 02 शातिर नकबजन
देहरादून। पुलिस ने दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार करने में (crime) सफलता पायी है। इसके पास से चोरी का काफी सामान भी बरामद किया गया है।
उदयीमान सूर्यनारायण को अर्घ्य प्रदान करने के साथ हुआ, लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व का समापन
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वादी ऋषभ जैन पुत्र राकेश जैन (crime) निवासी देव ऋषि एन्क्लेव चक्की वाली गली लेन 8 देहराखास कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर में अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोडकर चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज करायी, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20-11-2023 को घटना में शामिल अभि0 विकास चौधरी पुत्र सुरेन्द्र सिह निवासी म0नं0-36 नियर राधा कृष्ण मन्दिर महरौली साउथ दिल्ली हाल निवासी देवऋषि एनक्लेव, देहराखास, उम्र 29 वर्ष व अंशु पुत्र सुरेन्द्र निवासी म0नं0-257 महरौली साउथ दिल्ली निकट शिव मन्दिर उम्र 23 वर्ष को चोरी किये गये 01 एलईडी सेमसंग कम्पनी, 01 रुम हीटर , 01 माईक्रोवेब सेमसंग कम्पनी , 01 फूड प्रोसेसर मिक्सर , 01 कम्बल , 01 कपडो के बैग सहित घटना मे प्रयुक्त वाहन सं0-एच आर 26बीजी-0323 (होण्डा सिटी) कार के साथ कबाडी बाजार के निकट कच्ची रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणो द्वारा उक्त सामान को वादी के मकान से चोरी करना स्वीकार किया गया।