दून में कांग्रेसियों ने डीएसओ कार्यालय घेरा

देहरादून। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को देहरादून में जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय का (congressmen) घेराव किया। कांग्रेस भवन के एकत्रित हुए पार्टी कार्यकर्ता जुलूस निकालते हुए डीएसओ कार्यालय पहुंचे। यहां कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और धरना भी दिया।

देवभूमि उत्तराखण्ड को 2025 ड्रग्स फ्री बनाने का लक्ष्य: सीएम

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिला पूर्ति अधिकारी (congressmen) को ज्ञापन भी सौंपा। कहा कि कांग्रेस के शासन काल में एपीएल उपभोक्ताओं को 10-10 किलो गेहूं-चावल दिया जाता था, जिसे भाजपा ने सत्ता में आते ही पहले तो बंद कर दिया और अब एक कार्ड पर सिर्फ साढ़े सात किलो चावल दिया जा रहा है। जो एक परिवार की भोजन जरूरतों के लिए पर्याप्त नहीं है। सरकारी राशन में चीनी तक बंद कर दी गई। किफायती दरों पर मिलने वाली दूसरी खाद्य सामग्री भी नहीं दी जा रही हैं।

रिफाइंड, सरसों तेल, दालें, मसाले और अन्य खाद्य वस्तुएं जिनके दामों में उछाल आया है, उन्हें भी सरकारी राशन की दुकानों पर दिया जाना चाहिए। कांग्रेस ने राशन डीलरों का कमिशन महीनों बाद भी नहीं दिए जाने को लेकर भी कड़ा एतराज जताया। कहा कि भुगतान में देरी भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है और आरोप लगाया कि कमिशन के एवज में राशन डीलरों से ही कमिशन लिया जा रहा है। कांग्रेस ने राज्य में उत्पादित पौष्टिक मोटे अनाज जैसे कोदा, झंगोरा का वितरण भी सरकारी राशन की दुकानों से करने की मांग की है।

प्रदर्शन में प्रदेश महासचिव नवीन जोशी, मनीष नागपाल, प्रदेश प्रवक्ता आशीष नौटियाल, पार्षद रमेश कुमार मंगू, सचिन थापा, इतात खान, मुनिक अहमद, राजेश पुंडीर मोहम्मद फारूख, चुन्नीलाल ढिंगरा, देवेन्द्र सिंह, विरेन्द्र पंवार, शकील मंसूरी, आफताब अहमद, शहजाद अंसारी, वक्कार अहमद, उदय सिंह, मुकेश रेगमी, दलबीर, रिपुदमन सिंह, पूनम कंडारी, अर्जुन पासी, सुमित देवरानी, अमनदीप सिंह, आदर्श सूद, सावित्री थापा, मंजू चौहान, सुनिता गुप्ता, हेमन्त उप्रेती, सुभाष धीमान, अवधेश कटारिया, राजेश उनियाल, अशोक कुमार, जगदीश शर्मा, पूरण आर्य समेत अन्य मौजूद रहे।

One thought on “दून में कांग्रेसियों ने डीएसओ कार्यालय घेरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *