देहरादून/पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ जिले के सीमांत गांव मिलम का दौरा(Vibrant Village Program) किया। इस दौरान उन्होंने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों से मुलाकात कर सीमाओं की सुरक्षा में उनके योगदान की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की सीमाओं पर तैनात हमारे जवान कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ देशसेवा कर रहे हैं। उनका अनुशासन और देशभक्ति सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम’ को तेज गति से किया जा रहा लागू
उन्होंने सीमांत क्षेत्रों के विकास पर विशेष जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम’ को तेज गति से लागू किया जा रहा है। इसके(Vibrant Village Program) तहत सीमांत गांवों को बेहतर सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और संचार सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता के अवसर मिल सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में सीमांत इलाकों में आधारभूत ढांचे को और मजबूत किया जाएगा जिससे नागरिकों का जीवन स्तर सुधरे।
मुख्यमंत्री ने सीमांत गांव मिलम क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं कीं —
- जोहार क्लब, मुनस्यारी में इनडोर स्टेडियम का निर्माण
- ग्राम मिलम स्थित नंदा देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण
- ग्राम बिल्जू में सामुदायिक मिलन केंद्र का निर्माण
इस Vibrant Village Program अवसर पर आईजी ITBP संजय गुंज्याल, ITBP जवान और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने सीमांत क्षेत्र के लोगों के राष्ट्र निर्माण में सहयोग और समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया।