देहरादून, वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी तीन दिवसीय गोरखा दशैं-दीपावली महोत्सव एवं राजकीय मेला 2025(Gorkha Dashain-Diwali Festival) का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन गढ़ी कैंट स्थित महिंद्रा ग्राउंड में 31 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। इस बार समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सांसद अजय टम्टा तथा नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
Gorkha Dashain-Diwali Festival 31 अक्टूबर होगाशुभारंभ दिवस
Gorkha Dashain-Diwali Festival कार्यक्रम के शुभारंभ दिवस 31 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे पारंपरिक वेशभूषा में मानव श्रृंखला पदयात्रा आयोजित की जाएगी, जो गोरखा समुदाय की समृद्ध संस्कृति और एकता का प्रतीक होगी।
Gorkha Dashain-Diwali Festival समिति अध्यक्ष कमल थापा ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि इस वर्ष समिति द्वारा गोरखा दशैं-दीपावली मेला का आयोजन नौवीं बार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल आपसी सद्भाव को बढ़ावा देना है, बल्कि गोरखा समुदाय की पारंपरिक संस्कृति को संरक्षित और प्रसारित करना भी है।
Gorkha Dashain-Diwali Festival महोत्सव के दौरान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी। नेपाल के प्रसिद्ध लोकगायक सुनील थापा, पार्वती थापा और सिंधुली कलाघर के कलाकार अपने लोकगीतों एवं नृत्य से माहौल को मंत्रमुग्ध करेंगे। इसके अलावा गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी और नेपाली लोक-संस्कृति की झलक भी इस आयोजन में देखने को मिलेगी।
Gorkha Dashain-Diwali Festival कार्यक्रम में अनेक स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं, जिनमें उत्तराखंड और नेपाल की पारंपरिक वेशभूषा, खानपान और हस्तशिल्प का प्रदर्शन होगा। समिति का मानना है कि यह आयोजन भारत-नेपाल के सांस्कृतिक रिश्तों को और मजबूत करेगा।
पत्रकार वार्ता में समिति के संरक्षक ई. मेग बहादुर थापा, मेजर बी.पी. थापा, मेजर अमर राई, अध्यक्ष कमल थापा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला तमांग, उपाध्यक्ष सूर्य बिक्रम शाही, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी टेकु थापा, सचिव देविन शाही, सह-सचिव आशु थापा, सांस्कृतिक सचिव देवकला दिवान, सह-सांस्कृतिक सचिव करमिता थापा, संगठन मंत्री लोकेश बन, सोनु गुरुंग, सदस्य पूरन बहादुर थापा, यामु राना, सोना शाही, ज्योति राना, बबिता गुरुंग, एन.बी. थापा, बुद्धेश राई और मीन गुरुंग उपस्थित रहे।