Warning: ftp_fput() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 212

Warning: ftp_nlist() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 438

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

WI vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के स्क्वाड का एलान

0

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (west indies t20i squad) के लिए वेस्टइंडीज टीम का एलान हो गया है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उपलब्ध नहीं रहने वाले निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायर, आंद्रे रसेल और अकील हुसैन को 9 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पहले दो टी20 के लिए वेस्टइंडीज टीम में चुना गया है। तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की जगह मैथ्यू फोर्ड को टीम में जगह दी गई है। अल्जारी जोसेफ पर 2 मैच का बैन लगा है।

इंग्लैंड के खिलाफ घोषित हुई टी20I टीम में चार सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसमें फेबियन एलन, एलिक एथनाज, आंद्रे फ्लेचर और शमर स्प्रिंगर की चौकड़ी शामिल है। इस बीच इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान फील्ड सेटिंग से नाखुश वनडे कप्तान शाई होप के प्रति असंतोष दिखाने के बाद अल्जारी जोसेफ को दो मैच के लिए बैन कर दिया गया है।

जोसेफ हुए टीम से बाहर

बता दें जोसेफ कप्तान शाई होप इस बात को लेकर नाराज थे कि वे मैदान में फील्डिंग सेटिंग चेंज नहीं कर रहे। उन्हें लगा कि कप्तान शाई होप उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं और वह इतने नाराज हो गए कि उन्होंने कुछ समय के लिए मैच छोड़कर मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद कप्तान के फैसले पर असंतोष जाहिर करने के चलते आईसीसी ने दो मैच के लिए बैन लगा दिया।

ऑलराउंडर और गेंदबाज

गौरतलब हो कि टीम में ऑलराउंडर रसेल, रोस्टन चेस, रोमारियो शेफर्ड और शेरफेन रदरफोर्ड को भी शामिल किया गया है, जो वेस्टइंडीज को और मजबूती देंगे। तेज गेंदबाजी इकाई में शमर जोसेफ, टेरेंस हिंड्स और फोर्ड शामिल हैं, जबकि होसेन और गुडाकेश मोती टीम में स्पिनर हैं।

वेस्टइंडीज की टीम

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शिमरन हेटमायर, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।

Leave A Reply

Your email address will not be published.