Warning: ftp_fput() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 212

Warning: ftp_nlist() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 438

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

संरक्षक डॉ विशाल गर्ग के नेतृत्व में निकाला कैंडल मार्च

0

हरिद्वार। राजस्थान के जयपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को घर में घुसकर (candle march) गोलियों से भून दिया गया. इसके बाद कहीं ना कहीं करणी सेना के साथ साथ तमाम सनातनी संस्थाओं में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. उसी कड़ी में आज हरिद्वार में हिंदू युवा वाहिनी हरिद्वार द्वारा सैकड़ों की संख्या में लोगों के साथ हिंदू युवा वाहिनी कार्यालय से लेकर शिवमूर्ति चौक तक एक कैंडल मार्च निकाला गया।

एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा ली गयी मासिक अपराध गोष्टी

इस बीच लोगों ने शांति पाठ किया और सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की आत्मा की शांति (candle march) के लिए प्रार्थना भी की । हिंदू युवा वाहिनी के संरक्षक डॉ विशाल गर्ग द्वारा सीबीआई जांच की मांग और फास्ट कोर्ट में सुनवाई की भी मांग की गई है. हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों का साफ तौर से कहना है कि कहीं ना कहीं यह एक साजिश के तहत हत्या की गई है.

इस साजिश में शामिल सभी लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए तथा फांसी की सजा सुनाई जाए, इस मौके पर डॉ विशाल गर्ग ने कहा जिस तरह जयपुर के श्याम नगर इलाके में राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को बदमाशों ने गोली मार कर हत्या की है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि वह एक सनातनी और राष्ट भक्त थे उन्होंने हमेशा देश और हिंदुत्व को आगे रहा, उनकी हत्या पूरे देश के लिए और हिंदुत्व के लिए बहुत बड़ी हानि है । इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार, मोती बाबा, ठाकुर विक्रम सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.