Warning: ftp_fput() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 212

Warning: ftp_nlist() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 438

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

भाजपा ने अनुसूचित जाति जनप्रतिनिधि सम्मेलन के कार्यक्रम तय किए

0

देहरादून। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने अनुसूचित जाति (BJP) जनप्रतिनिधि सम्मेलन के कार्यक्रम तय किए हैं। 30 नवंबर को देहरादून और दो दिसंबर को हल्द्वानी में सम्मेलन आयोजित होगा। इन सम्मेलनों के माध्यम से भाजपा केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों तक पहुंचाएगी।

डॉ हंसा योगेन्द्र, निदेशक द योगा इंस्टीट्यूट पधारी परमार्थ निकेतन

भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र (BJP) भट्ट के निर्देश पर अनुसूचित जाति जनप्रतिनिधि सम्मेलन का कार्यक्रम तय किया गया। इन सम्मेलन में विधायक, पूर्व विधायक, अनुसूचित जाति के क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, वर्तमान और पूर्व ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष और सदस्य, सहकारी समितियों के अध्यक्ष, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला व प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

इसके अलावा कार्यक्रम के तहत नामित प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इसी तरह एक दिसंबर को देहरादून जिले के विकासनगर और तीन दिसंबर को ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता में अनुसूचित जाति जनप्रतिनिधि सम्मेलन होंगे।   आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने अनुसूचित जाति जनप्रतिनिधि सम्मेलन के कार्यक्रम तय किए हैं। 30 नवंबर को देहरादून और दो दिसंबर को हल्द्वानी में सम्मेलन आयोजित होगा।

इन सम्मेलनों के माध्यम से भाजपा केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों तक पहुंचाएगी। भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर अनुसूचित जाति जनप्रतिनिधि सम्मेलन का कार्यक्रम तय किया गया। इन सम्मेलन में विधायक, पूर्व विधायक, अनुसूचित जाति के क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, वर्तमान और पूर्व ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष और सदस्य, सहकारी समितियों के अध्यक्ष, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला व प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

इसके अलावा कार्यक्रम के तहत नामित प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इसी तरह एक दिसंबर को देहरादून जिले के विकासनगर और तीन दिसंबर को ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता में अनुसूचित जाति जनप्रतिनिधि सम्मेलन होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.