एसबीआई ग्राहकों को बड़ा झटका, लोन हुआ महंगा, चेक कर लें कितना बढ़ा रेट
मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी ब्याज दर 10.10 फीसदी से बढ़ाकर 10.25 फीसदी (state Bank of India) कर दी है, जिससे होम, ऑटो और पर्सनल लोन की ईएमआई बढऩे की संभावना है। देश के अग्रणी बैंक की उधार दर की सीमांत लागत (एमसीएलआर) में वृद्धि अब 8 प्रतिशत से 8.85 प्रतिशत के बीच है।
हीरो मोटोकॉर्प ने 140 करोड़ रुपये में एथर एनर्जी में अतिरिक्त 3 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी
नई दरें 15 दिसंबर से लागू हो गई हैं। ओवरनाइट एमसीएलआर दर 8 प्रतिशत निर्धारित की गई है, जबकि (state Bank of India) एक महीने और तीन महीने की अवधि के लिए दरें 8.15 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.20 प्रतिशत कर दी गई हैं। बैंकिंग सेक्टर में एसबीआई अग्रणी बैंक है। इसलिए संभावना है कि अन्य बैंक भी इसका अनुसरण करेंगे और ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकते हैं।