अल्मोड़ा। न्याय पंचायत हवालबाग के महाकुंभ की खेलकूद प्रतियोगिताओं के द्वितीय दिवस (Sports Competition) अंडर-17 बालक वर्ग की चक्का फेंक प्रतियोगिता में रवि कांडपाल प्रथम, निखिल बिष्ट द्वितीय व रितेश मुसयूनि तृतीय रहे। भाला फेंक प्रतियोगिता में सचिन बिष्ट प्रथम, नीरज मेहता द्वितीय व भास्कर बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे।
इसी वर्ग की ऊंची कूद प्रतियोगिता में मयंक बिष्ट प्रथम, प्रियांशु मुसयूनि (Sports Competition) द्वितीय व राहुल आर्या तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 17 वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में भास्कर कुमार प्रथम, पीयूष मुसयूनि द्वितीय व कृष्णा भट्ट तृतीय स्थान पर रहे। इसी दौड़ के बालिकाओं के वर्ग में रितु नेगी ने प्रथम, दीपा नेगी ने द्वितीय व भूमिका बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रिवर साइड कैंपस में स्थापना दिवस का भव्य समारोह
प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग व कार्यक्रम संयोजक डॉ. कपिल नयाल ने प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को 300 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त को 200 रुपये व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 150 रुपये की नगद धनराशि, प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में धन सिंह धौनी, संजय पांडे, टी. डी. भट्ट, दिनेश चंद्र पपनै, प्रदीप सलाल, प्रमोद पांडे, नवीन वर्मा, सुमन पाठक, भावना वर्मा, हिमांती टम्टा, मोनिका जोशी, कविता जोशी, नितिन बिष्ट व विक्रम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन धन सिंह धौनी ने किया।