18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगी पाबंदी, आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर सरकार ने उठाया बड़ा कदम

OTT Platform

नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर बड़ा कदम उठाया। चेतावनियों के बावजूद अश्लील सामग्री दिखाने पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म (18 OTT Platform Banned) को बैन कर दिया है। इसके साथ ही 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स, 57 सोशल मीडिया हैंडल भी ब्लॉक कर दिए गए हैं।

IPL 2024: चेपॉक में विराट कोहली के नाम से गूंजेगा ग्राउंड!

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इन प्लेटफॉर्म को क्रिएटिविटी (OTT Platform) के नाम पर अश्लीलता परोसने के लिए चेतावनी दी थी। जिसे लेकर हाल ही में सरकार की तरफ से सख्त कार्रवाई की गई।

कई बार दी गई थी चेतावनी
अपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट दिखाने वाले इन प्लेटफॉर्म पर देशभर में रोक लगा दी गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने 14 मार्च को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के इस कदम की जानकारी दी। रिपोर्ट में बताया गया कि सरकार की तरफ से अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर इन प्लेटफॉर्म्स को कई बार वार्निंग दी गई थी, जिसके बाद हाल ही में आईबी मिनिस्ट्री ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को बैन कर दिया है। इसके साथ ही 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल को भी भारत में ब्लॉक कर दिया है।

किस तरह के कंटेंट थे शामिल ?
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बयान में प्लेटफॉर्म के आपत्तिजनक कंटेंट की जानकारी देते हुए कहा कि ये टीचर- स्टूडेंट के बीच, परिवार के सदस्यों के बीच आपत्तिजनक रिश्ते को लेकर अश्लील कंटेंट दिखाते थे, ऐसे में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत इन प्लेटफॉर्म को बैन कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *