बीएड प्रशिक्षित युवा संघ ने जताया रोष
कोटद्वार(आरएनएस)। बीएड प्रशिक्षित युवा संघ ने अपनी चार सूत्रीय (B.Ed Trained Youth Association) मांगों पर कार्रवाई न होने पर रोष व्यक्त किया है। संगठन कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रवक्ता अरविंद दुदपुड़ी ने कहा कि संघ लंबे समय से अपनी न्यायोचित मांगों को उठाता आ रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से मांगों पर कोई कार्रवाई न किए जाने के कारण प्रशिक्षितों में रोष व्याप्त है।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और सांसद हरिद्वार डॉ० निशंक ने किए बदरी-केदार के दर्शन
मौके पर प्रशिक्षितों ने बीआरसी व सीआरसी पदों पर स्नातकोत्तर में 55 प्रतिशत (B.Ed Trained Youth Association) अंकों की बाध्यता को समाप्त करने, असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती लिखित परीक्षा से कराने, शासकीय विद्यालयों में नियुक्ति आयोग के माध्यम से कराने व नियुक्ति में यूपी की तरह अधिकतम आयु सीमा की बाध्यता को समाप्त करने व राजकीय इंटर कालेजों में प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती में बीएड प्रशिक्षितों को भी मौका देने की मांग की।
बैठक में डा. अजय खंतवाल, बबीता भारद्वाज, सुनील डोबरियाल, आशीष डोभाल, प्रदीप, संजना, साक्षी नेगी, नीलम नेगी और विजय कुमार सहित अन्य प्रशिक्षित बेरोजगार मौजूद रहे।