सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों को नवाजा

ऋषिकेश। श्यामपुर भल्लाफार्म और रायवाला में विकसित भारत संकल्प (Minister Premchand Aggarwal) यात्रा को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लोगों को सम्मानित भी किया गया। गुरुवार को यात्रा का शुभारंभ करते हुये मंत्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना और उन्हें जागरूक करना है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत  किया बहुउद्देशीय शिविर आयोजित

यह यात्रा लोगों के पास जाने, उन्हें जागरूक करने, विभिन्न सुविधाओं, आवश्यक (Minister Premchand Aggarwal) वित्तीय सेवाओं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर तक पहुंच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छ पेयजल जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने पर केंद्रित है। मंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्र के लिए कुल 17 योजनाओं के संबंध में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 22 विभागों के माध्यम से संचालित की जाने वाली लाभार्थी परख योजनाओं की जानकारी जनसाधारण को दी जा रही है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दिनेश पयाल, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, यात्रा विधानसभा संयोजक मनोज ध्यानी, कार्यक्रम संयोजक सोनी रावत, वरिष्ठ आंदोलनकारी कमला नेगी, शोभा चौहान, पदमा नैथानी, राहुल बालियान, प्रभाकर पैन्यूली, अमनप्रीत सिंह, गौतम राणा, प्रभारी खंड विकास अधिकारी उर्मिला बिष्ट, सतपाल राणा, नीलम चमोली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

उधर, प्रतीतनगर में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उज्ज्वला योजना, पीएम आवास तथा पीएम किसान निधि योजना के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान समाज कल्याण, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, महिला सशक्तिकरण और बाल विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने स्टॉल लगाकर सरकार की योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, प्रधान अनिल कुमार, मनोज ध्यानी, उप प्रधान अंजना चौहान, जिला मंत्री गणेश रावत, लक्ष्मी गुरुंग, ज्योति जुगलान, चंद्रकांता बेलवाल, राजेश जुगलान आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *