देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय के भाषा विभाग में तैनात (cyber fraud) सचिव के नाम ठगी की कोशिश की गई। उनकी तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर डालनवाला राजेश साह ने बताया कि भाषा विभाग के सचिव विनोद प्रसाद रतूड़ी ने तहररी दी।
सीनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप तीन से लुधियाना
कहा कि उनके एक मोबाइल नंबर पर वर्तमान में रिचार्ज नहीं है। आरोप है कि (cyber fraud) उस नंबर से सुमन प्रसाद रतूड़ी, एमपी रतूड़ी समेत कुछ लोगों को मैसेज किए गए। जिसमें सचिव विनोद प्रसाद रतूड़ी का नाम लेते रुपये की मांग की गई। रकम एक मोबाइल नंबर देते हुए उस पर पेटीएम करने को कहा गया।
इसका पता पीड़ित को लगा तो उन्होंने डीजीपी कार्यालय में तहरीर दी। तहरीर वहां कोतवाली पहुंची। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर साह ने बताया कि मैसेज में आरोपी कई-कई हजार रुपये मांगे हैं।