आत्मंतन ने राज्य में अपने वैलनैस मॉडल के अनुकरण के लिए उत्तराखण्ड सरकार के साथ 125 करोड़ का एमओयू साईन किया
आत्मंतन तरीके से देश को एक समय में एक वैलनैस सेंटर में बदलने के दृष्टिकोण के साथ बढ़ाया एक और कदम
देहरादून: वैलनैस सेक्टर में अग्रणी आत्मंतन वैलनैस सेंटर ने उत्तराखण्ड सरकार (Atmantan Wellness Center) के साथ 125 करोड़ के एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए हैं। आत्मंतन द्वारा यह भावी निवेश तथा सरकार द्वारा लाइसेंस के अनुमोदन के लिए सिंगल विंडो अप्रूवल सिस्टम, राज्य में वैलनैस पर्यटन को बढ़ावा देने में मददगार होगा। इससे क्षेत्र में रोज़गार के अवसर उत्पन्न होंगे, साथ ही स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहन मिलेगा।
कडाके की ठंड के बावजूद बद्रीनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य तेजी से जारी
मुंबई रोड शो में उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 की एक (Atmantan Wellness Center) बैठक के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आत्मंतन के सह-संस्थापक एवं निदेशक निखिल कपूर के साथ इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। वैलनैस को सभी के लिए सुलभ बनाने के प्रयास में अपनी तरह पहली इस साझेदारी के तहत देवताओं की भूमि-उत्तराखण्ड में 100-150 कमरों की एक प्रीमियम प्रॉपर्टी बनाई जाएगी। ज़मीन के आवंटन के लिए र्कारवाई जल्द ही शुरू हो जाएगी। देश में वैलनैस पर्यटन तेज़ी से विकसित हो रहा है, ऐसे में यह परियोजना उत्तराखण्ड मिशन के अनुरूप अगले पांच सालों में राज्य के जीएसडीपी को दोगुना करने में योगदान देगी।
इस विकास पर बात करते हुए निखिल कपूर, सह-संस्थापक एवं निदेशक, आत्मंतन ने कहा, ‘‘आध्यात्मिता का पर्याय उत्तराखण्ड अपने सम्पूर्ण अस्तित्व में वैलनैस की भावना को प्रतिबिंबित करता है। यह सामरिक समझौता ज्ञापन पर्यटन के क्षेत्र में आयूष को बढ़ावा देने उत्तराखण्ड के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। आत्मंतन के मूल्य इसी दृष्टिकोण के अनुरूप खूबसूरत राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर एवं अतुल्य परिवेश के साथ वैलनैस का संयोजन बनाने के लिए तत्पर हैं। आत्मंतन के लिए गर्व की बात है कि देश में समग्र वैलनैस में अग्रणी होने के नाते इसे राज्य में वैलनैस पर्यटन की क्षमता का लाभ उठाने का अवसर मिला है।’’
आत्मंतन आयूष मंत्रालय के साथ काम करते हुए भारत सरकार के मिशन के अनुरूप हमारी प्राचीन चिकित्सा प्रणाली के माध्यम से वैलनैस को बढ़ावा देने और इसके बुनियादी सिद्धान्तों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए तत्पर है। आत्मंतन मॉडल की भव्य सफलता, जो विज्ञान-अनुसंधान आधारित वैलनैस के साथ भारत के प्राचीन विज्ञान आयुर्वेद एवं नैचुरोपैथी, ओरिएंटल चिकित्सा एवं वैकल्पिक विज्ञान के बीच तालमेल बनाते हुए ऐसे व्यापक अवसरों का निर्माण करती है, जो देश के अन्य हिस्सों में भी संस्थापकों के दृष्टिकोण को विस्तारित करने के लिए प्रेरित करते है। पिछले सात सालों में लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हुए वैलनैस विशेषज्ञों की टीम अब आत्मंतन तरीके से उत्तरी क्षेत्र के आगंतुकों को भी लाईव वैलनैस का अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार है।
आत्मंतन ने भारत में वैलनैस पर्यटन की अवधारणा को पूरी तरह से बदल दिया है, यह मात्र रिलेक्सिंग ब्रेक के दायरे से आगे बढ़कर अपने आप के कल्याण की बदलावकारी यात्रा बन गई हैं आत्मंतन को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है जैसे भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा नेशनल टूरिज़्म अवॉर्ड(वेस्ट) फॉर बेस्ट वैलनैस सेंटर। आत्मंतन अपने व्यापक वैलनैस प्रयासों के साथ लोगों के कल्याण से जुड़े सभी पहलुओं को पूरा करने के लिए प्रयासरत है।
[…] आत्मंतन ने राज्य में अपने वैलनैस मॉडल … […]