अश्वनी मुद्गल बने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं लोकसभा प्रभारी हरिद्वार
देहरादून। आज प्रेस क्लब उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी की ओर नवनियुक्त (Samajwadi Party) राष्ट्रीय सचिव एवं लोकसभा प्रभारी “हरिद्वार” श्री अश्वनी मुद्गल एडवोकेट की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
नर्सिंग महासंघ ने कहा 1400 पदों पर जल्द विज्ञप्ति निकाले सरकार
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए श्री मुद्गल ने बताया कि उन्हें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Samajwadi Party) अखिलेश यादव ने हरिद्वार लोकसभा के चुनाव को देखते हुए लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर तैयारी करने के लिए निर्देश दिया गया है।
उन्होंने यह भी बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष से उनकी इंडिया गठबंधन को लेकर उत्तराखंड में दो सीटों पर हरिद्वार और नैनीताल को लेकर प्रबल दावेदारी प्रस्तुत करने की मांग की है, तथा आने वाले लोकसभा चुनाव में लोकसभा हरिद्वार से अपनी चुनावी नीति की चर्चा करते हुए उस पर विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में शामिल सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री शंभू प्रसाद पोखरियाल, सपा की पूर्व राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त श्रीमती आभा बर्थवाल आदि शामिल थी।